डॅूगरपुऱ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अलंकार गुप्ता ने बताया कि उप-राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम 25 जून 2023 रविवार को पुरे जिले में 0 से 5 वर्ष तक के 2 लाख 42 हजार 608 बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाकर मनाया जावेगा। इस हेतु जिले में 808 बूथ, लगभग 1670 वैक्सीनेशन टीमें 184 सेक्टर सुपरवाइजर एवं लगभग 13 हजार 480 पोलियो वाईल का उपयोग किया जावेगा।
उप-राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान हेतु जिला स्तरीय मॉनिटरिंग टीम का गठन किया गया हैं जिसमें सीएमएचओ डॉ. अलंकार गुप्ता, एडिषनल सीएमएचओ डॉ. विपिन मीणा, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. अमोल परमार, डीपीएम जितीन जोवाल, अर्बन डीपीएम मनीष शर्मा, डीएसी खुशवंत दवे, डीएनओ जाकीर हुसैन, शम्सु जोहा पर्यवेक्षक कार्य करेगे। ब्लॉक पर्यवेक्षक के साथ ही डब्ल्यू.एच.ओ. के मॉनिटर भी कार्यक्रम कि मॉनिटरिंग करेगे। उप-राष्ट्रीय पल्स पोलियो जागरूता कार्यक्रम के लिए शनिवार 24 जून 2023 गेपसागर की पाल से पल्स पोलियो जागरूकता रैली का आयोजन किया जावेगा। जिसमें एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र की छात्राएं एवं शहरी आशायें भाग लेगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अलंकार गुप्ता ने बताया कि जिले में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पल्स पोलियों कार्यक्रम की 25 जून 2023 रविवार को जिले के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों एवं पोलियों बूथ पर पोलियो की खुराक पिलाई जावेगी। 26 जून सोमवार व 27 जून मंगलवार को छूटे हुए बच्चों को घर-घर जाकर पोलियों की खुराक पिलाई जावेगी।
राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में 25 से 27 जून तक उप-राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के प्रथम दिन बूथ पर एवं दूसरे व तीसरे दिन घर-घर जाकर दो बंूद पोलियों की वैैक्सीन पिलाई जाएगी।
जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने सम्पूर्ण अभियान के लिए प्रभारी अधिकारी प्रशासनिक, सहायक प्रभारी अधिकारी प्रशासनिक एवं प्रभारी अधिकारी चिकित्सा एवं सहायक प्रभारी अधिकारी चिकित्सा को नियुक्त किया है। नियुक्त अधिकारी अपने संबंधित क्षेत्र में मॉनिटरिंग एवं सुपरविजन करेंगे एवं प्रतिदिन रिपोर्ट जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम को देंगे।
उन्होंने बताया कि प्रशासनिक तथा चिकित्सा विभाग के प्रभारी अधिकारियों के साथ संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारी, समन्वयक के रूप में कार्य करेंगे। अभियान में जनप्रतिनिधियों का पूरा सहयोग लिया जाएं। अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं ंमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डंूगरपुर जिला स्तर पर कार्यक्रम का समन्वय एवं मॉनिटरिंग का कार्य करेंगे। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 02964-232486 है।