Dungarpur News : चौरासी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ रेप के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था।
थानाधिकारी रिजवान मोहम्मद ने बताया कि 8 मई को पीड़िता की बहन ने रिपोर्ट देकर बताया कि 7 मई को करीब 9 बजे उसकी नाबालिग बहन घर से कहीं चली गई। इसके बाद उसकी काफी तलाश की, मगर वह नहीं मिली। इसके शक में अपहरण का मामला दर्ज कराया।
यह खबर भी पढ़ें:- प्री-डीएलएड परीक्षा के लिए डूंगरपुर जिले में बनाए 68 सेंटर, कड़ी जांच के बाद परीक्षार्थियों को मिली एंट्री
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी मोनिका सेन के निर्देशन पर एक टीम का गठन किया गया। टीम ने नाबालिग को दस्तयाब कर लिया और आरोपियों की तलाश में जुट गई। तलाशी के दौरान शक के आधार पर आरोपी मझोला निवासी दीपक को उसके घर से डिटेन किया ।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि 7 मई को अपने दोस्त अविनाश के साथ मिलकर नाबालिग को बाइक पर बैठाकर बहला फुसलाकर अपने घर में बंद रखा। साथ ही रेप की वारदात स्वीकार की। थानाधिकारी ने बताया कि दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।
यह खबर भी पढ़ें:-
नाबालिग प्रेमिका की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, डॉग स्क्वायड की मदद से खुलासा
जेब कतरे को दबोचा, आसपुर थाने के सामने बस स्टैंड की घटना, पब्लिक ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा