मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 25 अक्टूबर को डूंगरपुर के चौरासी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। शर्मा चौरासी से भाजपा प्रत्याशी कारीलाल ननोमा की नामांकन रैली में शामिल होंगे।
इस दौरान वे भाजपा कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे। वहीं, कांग्रेस और भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी भी शुक्रवार को आखरी दिन नामांकन भरेंगे।
भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश पाटीदार ने बताया कि चौरासी विधानसभा उपचुनावों को लेकर भाजपा प्रत्याशी की ओर से 25 अक्टूबर को नामांकन भरा जाएगा।
भाजपा उम्मीदवार कारीलाल ननोमा सुबह 11 बजे के बाद अपने समर्थकों के साथ नामांकन पेश करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की चौरासी में सभा होगी। पाटीदार ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सलूंबर विधानसभा क्षेत्र में सभा के बाद डूंगरपुर के सीमलवाड़ा आएंगे।
सीमलवाड़ा में एसडीएम ऑफिस के आपस बनाए जा रहे हेलीपेड पर विशेष हेलीकॉप्टर से दोपहर में पहुंचेंगे। इसके बाद भाजपा के सभा स्थल पर पहुंचेंगे। जहां भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर भाजपा तैयारियों में जुट गई है। वहीं, 25 अक्टूबर को नामांकन का आखरी दिन है। ऐसे में कांग्रेस और भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी भी नामांकन भरेंगे।