डूंगरपुर/बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में एक ग्लास फैक्ट्री का सामान बेचने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। फैक्ट्री का सामान बेचने के लिए जिससे एग्रीमेंट किया उसने ज्यादा सामान बेच दिया, जबकि पूरा पैसा नहीं दिया। मामले में 4 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
बिछीवाड़ा थाने में फैक्ट्री मालिक अनिल पुत्र रामलाल जैन निवासी सुभाष नगर भीलवाड़ा की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। अनिल जैन ने बताया की उसकी एक साझेदारी में बिछीवाड़ा रिको एरिया में फैक्ट्री है। भारत सेरा ग्लास लिमिटेड के नाम से फैक्ट्री को 3 साल से सामान बेचने का प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए मोहम्मद हनीफ अब्बू भाई मेमान के साथ 11 दिसंबर 2023 को एग्रीमेंट किया था। फैक्ट्री से वाहन में माल लोड होने पर तोल करने के बाद पेमेंट की बात हुई थी।
मोहमद हनीफ, उसके पार्टनर हमीद और बेटे मकबूल ने मिलकर फैक्ट्री से कई गाड़ियां माल भरकर बिना किसी जानकारी के निकाल दी। उन गाड़ियों का कोई वजन भी नही किया और न ही उसका कोई भुगतान किया। आरोपी फैक्ट्री का सामान ले जाकर भंगार का सामान खरीदने वाले जगदीश लोहार निवासी मोडासा को बेच दिया। इस बारे में फैक्ट्री के चौकीदार तारा को पूछा तो उसने भी नहीं बताया। आरोपियों के साथ चौकीदार ने मिलकर उसके साथ ठगी की है। मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।