बेटे को अस्पताल दिखाने कार से आ रहे थे, पीछे से दूसरे कार चालक ने टक्कर मार दी, बाहर निकल कर देख रहा था इस बीच सबने मिलकर परिवार के साथ मारपीट की, कार के शीशे फोड़ दिए

सागवाड़ा। गडावेजणिया निवासी एक व्यक्ति अपने पुत्र को सागवाडा चिकित्सालय ईलाज के लिए कार से ला रहा था। इस दौरान कार को अन्य कार ने पिछे से टक्कर मार दी। वह व्यक्ति कार से निचे उतरकर देख रहा था, इतने में टक्कर मारने वाली कार में सवार चालक सहित तीन जने बाहर निकले तथा उस व्यक्ति तथा परिवार के साथ मारपीट की। जिसका बाद में थाने में प्रकरण दर्ज हुआ।

थाना प्रभारी हिमांशु सिंह राजावत ने बताया कि गडावेजणिया निवासी भरत पुत्र शंकरलाल यादव ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि 16 मई को दोपहर करीब ढाई बजे अपने कार में पत्नी माया, बच्चे उन्नती यादव 13, कुष्णा यादव 10 व रूद्र यादव 7 को सागवाडा हास्पीटल में पुत्र रूद्र को ईलाज हेतु ले जा रहे थे। कि एक अल्टो सफेद कलर की कार के चालक ने गफलत लापरवाही पूर्वक चलाकर मेरे कार को पिछे से टक्कर मारी। जिससें परिवार के सभी सदस्य घबरा गये, मैने तुरन्त गाडी को रोक दिया बाहर निकला देखा सफेद अल्टो गाडी में तीन व्यक्ति निकले जो शराब के नशे में धुत थे। उन्होने मेरे साथ धक्का मुक्की करना चालु कर दिया। तीनो व्यक्ति नशे मे धुत होने के कारण उनको समझाने का बहुत प्रयास किया उन्होने एक भी बात नही मानी। इतने में एक व्यक्ति ने मेरी गाडी के पिछे का कांच फोड दिया।

ये वीडियो भी देखे

जिससें पत्नी व बच्चे घबरा गये व बाहर निकले हाथ जोड विनती करने लगे जो हो गया कोई बात नही पर उन्होने एक बात नही मानी। थोडी देर के बाद उनमे से एक व्यक्ति ने मेरी गाडी के आगे का कॉच भी फोड दिया जिसका वर्तमान में हाथ फेक्चर हो गया। मुझे व मेरे परिवार को जान से मारने की धमकिया देने लगे पत्नी व बच्चो के साथ हो रही मारपीट को देखकर बीच बचाव करने आये तो उन्होने ने मेरे साथ मारपीट की। एक व्यक्ति ने मेरी पत्नी का गला पकड लिया, जिससें पत्नी के गले में पहना हुआ सोने का मंगलसुत्र खिचलिया जो उस व्यक्ति के हाथ में ही था। इसके बाद उसने पत्नी के ब्लाउज को पकड कर खिचा जिससें ब्लाउज के बटन टुट गये, पत्नी की लज्जा भंग करने की कोशिश करने से बच्चे व पत्नी घबराते हुए जोर जोर से चिल्लाने लगे। आस-पास के लोगो ने बीच बचाव किया, जैसे तेसे जान बचाकर वहा से निकलना पडा।

रिपोर्ट में बताया कि मारपीट में शरीर पर जगह जगह अन्दरूनी चोटे आई पत्नी को गले में चोट आई। तीनो लोग आपराधिक प्रवृति के व्यक्ति है जो हमारे साथ कभी भी कोई जघन्य अपराध कर सकते है। जिससे जान को खतरा है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच एएसआई शंकरलाल के जिम्मे की।

dhanraj Jewellers

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
92 lakh Indians in 6 countries of Middle East साइबर फ़्रॉड से बचने के लिए, ये उपाय अपनाए जा सकते हैं, जानिए क्या है? युवाओ में क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखने का जोश, देखना न भूले 10 वेब सीरीज Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi