सागवाडा। नगर पालिका ने इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत् एक परिवार को 35 हजार रूपये स्वीकृत किये।
कोरोना महामारी के प्रकोप से प्रभावित आमजन को राहत प्रदान करते हुए मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2021-22 के तहत राज्य सरकार द्वारा इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना प्रारम्भ की गई थी। जिसमें तीन श्रेणी के व्यक्तियों को ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना अंतर्गत नगर पालिका सागवाड़ा द्वारा रीना पत्नी कन्हैयालाल सेवक पूजारवाडा सागवाड़ा को 35 हज़ार की राशि स्वीकृत कर चेक प्रदान किया गया।
न.पा. अध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया ने बताया कि योजना में असंगठित क्षेत्र के व्यक्ति, स्ट्रीट वेंडर तथा शिक्षित बेरोजगार श्रेणी के व्यक्तियों को ऋण बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है साथ ही आमजन से अपील की हे की अधिक से अधिक व्यक्ति योजना का लाभ लेकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते है। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी लालशंकर बलाई, न.पा.उपाध्यक्ष मोहम्मद इस्माईल शेख,भाजपा पार्षद संजय जैन,कांग्रेस नेता नानूलाल मोड पटेल,प्रकाश खटिक राजेश डेण्डोर, रोशन व्यास सहित पालिका कर्मचारी उपस्थित रहे।