मनरेगा साइट पर निरीक्षण के दौरान विवाद: मेट और पति पर उप सरपंच के रिश्तेदार से मारपीट का आरोप



डूंगरपुर जिले की साबला पंचायत समिति के पचलासा बड़ा में मनरेगा मेट और मेट पति द्वारा उप सरपंच के रिश्तेदार से मारपीट का मामला सामने आया है।

उप सरपंच भरत सिंह ने बताया-ग्राम पंचायत में हरियालो राजस्थान के तहत पड़ियारी और वाडा कुंडल में पौधारोपण के लिए क्रमश 20 और 24 मजदूरों का मस्टरोल जारी किया गया था।

इस पर सरपंच पति शंकर लाल, उप सरपंच भरत सिंह और भूपेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे।

ये वीडियो भी देखे

जहां एक साइट पर मजदूर कम मिले। वहीं मेट दौलत सिंह भी मौके पर नहीं मिला। वहीं दूसरी साइट पर 24 मजदूरों के मस्टरोल पर मात्र 11 मजदूर मिले।

इस पर जब मेट से मस्टरोल मांगा तो मेट नीता कुंवर और मेट पति महिलापाल सिंह ने मस्टरोल नहीं दिया। इसके बाद वे मौके से लौट आए और बीडीओ से मामले की शिकायत की। इस पर बीडीओ ने फोटो और वीडियो उपलब्ध कराने को कहा। इस पर उपसरपंच ने अपने रिश्तेदार को भेजा। जब रिश्तेदार ने फोटो लेने की कोशिश की तो मेट और मेट पति ने हमला कर दिया।

उप सरपंच ने कहा कि मामले को लेकर जिला कलेक्टर और 181 पर शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की गई है।

इनका ये कहना हमें शिकायत मिली कि दो साइट पर लेबर नहीं है। जांच के दौरान सही पाया। बाद रिश्तेदार द्वारा फोटो लेने के दौरान मेट द्वारा मारपीट की गई। भरत सिंह राठौड़, उप सरपंच, पचलासा बड़ा

मैं और उपसरपंच दोनो गए थे। जहां निरीक्षण किया, वहां लेबर कम मिले थे। इसके बाद उप सरपंच के रिश्तेदार को फोटो लेने के दौरान मेट द्वारा मारपीट की गई है। शंकरलाल मीणा, सरपंच पति, पचलासा बड़ा

ये आपसी मामला है। इनकी आपसी लड़ाई है। फिर भी सोमवार तक मामले को दिखवाते है। वाल सिंह राणा, विकास अधिकारी, प.स .साबला

वहीं मामले को लेकर मेट और मेट पति से बात करने की कोशिश की गई। मगर उनसे संपर्क नहीं हो सका।

source : dainikbhaskar

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!