डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र में स्थित वसी सीनियर स्कूल में रात के अंधेरे में चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने स्कूल के ताले तोड़कर लगभग ₹52,000 कैश चुरा लिया और साथ में 8 अलमारियों को भी तोड़ दिया। यह पूरी घटना स्कूल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
स्कूल के प्रिंसिपल मकबूल हुसैन पठान ने बताया कि चोरों ने प्रिंसिपल रूम का ताला तोड़कर वहां से चाबियां चुराईं। फिर चाबियों की मदद से अन्य कमरों और ऑफिस के दरवाजे खोले गए। चोरों ने ऑफिस में रखी 8 अलमारियों के लॉकर तोड़कर उसमें रखी नकदी चुरा ली। चुराई गई रकम में मुख्य रूप से अक्षय पेटी में जमा ₹45,000 शामिल थे, जो भामाशाहों और बोर्ड परीक्षार्थियों द्वारा स्कूल को दिए गए थे। इसके अलावा छात्र कोष से ₹1,500 और एसडीएमसी के ₹5,400 भी चोरी हो गए।
अलमारियों और अन्य सामान को तोड़-फोड़ कर करीब ₹86,000 का नुकसान भी पहुंचाया गया।
इस घटना की जानकारी मिलते ही दोवड़ा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
स्कूल प्रशासन और छात्रों में गहरा रोष व्याप्त है। उन्होंने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।