डूंगरपुर/शहर की शास्त्री कॉलोनी मुख्य बाजार में दुकान के बाहर खड़ी कृषि पर्यवेक्षक की कार का शीशा तोड़कर बदमाश कार में रखा पर्स लेकर फरार हो गया। पर्स में 5 हजार रुपए रखे हुए थे। पीड़ित व्यक्ति इलेक्ट्रिक का सामान लेने आया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली थाना क्षेत्र में शहर के शास्त्री कॉलोनी रोड पर वारदात हुई। हिराता निवासी कृषि पर्यवेक्षक रमेशचंद्र कटारा अपनी पत्नी के साथ इलेक्ट्रिक का सामान खरीदने के लिए डूंगरपुर आए थे। शास्त्री कॉलोनी में कॉलेज के ठीक पास इलेक्ट्रिक की दुकान के बाहर कार खड़ी कर सामान की खरीदी कर रहे थे।
भुगतान के लिए कार में रखे पर्स से पैसे लेने के लिए जब पहुंचे तो ड्राइविंग सीट की ओर का कांच टूटा हुआ था। कार में रखा हुआ पर्स भी गायब था। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं, आसपास के व्यापारी भी कार के पास पहुंचे तो उनके आश्चर्य का ठिकाना नहीं था।
पीड़ित रमेशचंद्र कटारा ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। जिस पर कोतवाली का गश्ती दल मौके पर पहुंचा और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने पीड़ित को थाने चलकर शिकायत देने की बात की। इसके बाद मौके पर मौजूद व्यापारियों ने पुलिस के सामने दिनदहाड़े बीच बाजार हुई वारदात को लेकर आक्रोश जताया।
पीड़ित ने कोतवाली थाने पहुंचकर घटना की शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।