डूंगरपुर/रामसागड़ा थाना पुलिस ने धारदार हथियार से लोगों को डराने धमकाने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया हैं। उसके पास से पुलिस ने धारदार हथियार जब्त किया है। पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है।
रामसागड़ा थानाधिकारी मणिलाल ने बताया कि अवैध रूप से धारदार हथियार लेकर घूमने और अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सूचना मिली कि गामड़ी अहाडा गंगेश्वर मंदिर के पास एक युवक हाथों में धारदार हथियार लेकर घूम रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
इस दौरान एक युवक हाथ में धारदार हथियार लेकर लोगों को डरा धमका रहा था।पुलिस ने घेरा डालकर उसे पकड़ लिया। उसके पास से हथियार भी पुलिस ने जब्त कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मुकेश (41) पुत्र गोपालकृष्ण ननोमा निवासी नया तालाब गामड़ी अहाड़ा बताया।
पुलिस ने उसे पूछताछ की तो उसने धारदार हथियार से लोगों को डराने की बात कबूल कर ली। वहीं पुलिस ने आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया है। उसे अब कोर्ट में पेश किया जाएगा।