डूंगरपुर/परिवहन विभाग वित्तीय वर्ष के खत्म होने से पहले टैक्स वसूली को लेकर सख्त हो गया है। विभाग ने टैक्स न चुकाने वाले और डिफॉल्टर वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। इस कड़ी में विभाग ने मार्च महीने में करीब 300 वाहनों को जब्त करते हुए जुर्माना लगाया है। वहीं, 115 करोड़ के टैक्स के मुकाबले 87 करोड़ का लक्ष्य हासिल कर लिया है। ये पिछले साल के मुकाबले 2 करोड़ ज्यादा है।
डूंगरपुर जिले के परिवहन अधिकारी अनिल माथुर ने बताया की विभाग की ओर से वित्तीय वर्ष 2023-24 में डूंगरपुर परिवहन विभाग को 115 करोड़ टैक्स वसूली का लक्ष्य दिया था। जिसके तहत डूंगरपुर परिवहन विभाग ने 20 मार्च तक 115 करोड़ के मुकाबले 87 करोड़ का लक्ष्य अर्जित कर लिया है।
उन्होंने बताया की बचे हुए लक्ष्य को हासिल करने के लिए विभाग और टीम पूरी तरह से जुटे हुए है। विभाग के उड़नदस्तों ने मार्च माह में 20 मार्च तक सघन जांचकर 8 हजार 325 वाहनों के चालान बनाए है। उनसे 2 करोड़ 47 लाख 94 हजार रूपए का जुर्माना वसूल किया है। साथ ही 300 के करीब टैक्स नहीं चुकाने वाले और डिफॉल्टर गाड़ियों को जब्त किया गया है।
उन्होंने बताया की स्टेट टैक्स नहीं चुकाने वाले वाहनों में अभी 1.5 प्रतिशत जुर्माना वसूल किया जा रहा है। अगले दिनों में डिफॉल्टर वाहनों से 2 हजार न्यूनतम पेनाल्टी और 5 हजार जुर्माना वसूली की जाएगी। उन्होंने वाहन मालिकों से बकाया टैक्स चुकाने की अपील की है।
