Currency Note : 500 रुपये के नोट को लेकर अलर्ट जारी

Currency Note : साल 2016 में रिजर्व बैंक ने 2000 एवं 500 रुपये का नोट जारी किया था. इसमें से अब सरकार ने 2000 के नोट को बाजार से वापस लेने का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही अब लोग 23 मई से बैंकों में 2000 के नोट को जमा या फिर एक्सचेंज करवा सकते हैं. वहीं इस की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2023 रखी गई है. लेकिन इस दौरान कई जाली नोट बदलने वाले गैंग भी सक्रिय हो गए हैं.

वे लोगों को बहला-फुसलाकर ₹2000 के नोट को ₹500 में बदलने का ऑफर देकर उन्हें कई करो तरीकों से ठग रहे हैं. इसमें सबसे पहला एवं आसान तरीका है अगर आपके पास ₹2000 के ज्यादा नोट हैं तो आपको ₹500 के जाली नोट कुछ अच्छे नोट देकर उसमें कई जाली नोट मिलाकर जल्दबाजी के दौरान आपके साथ नोट बदलने का काम किया जा सकता है.

इसलिए ₹2000 के नोट बदलने के टाइम आपको खासा ध्यान देना होगा. अगर आप ₹2000 के बदले ₹500 की नोट बैंक या फिर आरबीआई कार्यालयों के अलावे किसी भी जगह जगह से लेते हैं तो आपको कई सावधानियां बरतनी है. हालांकि सरकार ने सभी नागरिकों को बैंक जाकर एवं रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में जाकर नोट बदलने की जानकारी दी है.

500 रुपये के नकली नोटों की पहचान कैसे करें
आरबीआई के अनुसार, मूल 500 रुपये के नोटों की कुछ विशेषताएं हैं. आरबीआई की ओर से 500 रुपये के नोट की कुछ विशेषताएं बताई गई हैं, अगर ये विशेषता किसी 500 रुपये के नोट में नहीं होगी तो वह नकली होगा. इससे आप आसानी से 500 रुपये के नकली नोट की पहचान कर सकते हैं. ऐसे में आम नागरिकों को 500 रुपये के नोट के असली और नकली होने में फर्क समझना आना चाहिए.

ये है 500 रुपये के असली नोट की विशेषता
– मूल 500 रुपये के नोट का आधिकारिक आकार 66 मिमी x 150 मिमी है.
– बीच में महात्मा गांधी का चित्र होगा.
– देवनागरी में मूल्यवर्ग अंक 500 अंकित होगा.
– माइक्रो लेटर्स में ‘भारत’ और ‘India’ लिखा होगा.
– मूल्यवर्ग अंक 500 अंकित होगा.
– नोट के फ्रंट साइड में व्हाइट स्पेस को रोशनी में देखने पर 500 की छवि दिखाई देगी.
– ‘भारत’ और ‘RBI’ लिखी पट्टी होगी. नोट को झुकाने पर पट्टी का रंग हरे से नीला हो जाता है.
– गारंटी क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज के साथ गवर्नर के हस्ताक्षर और महात्मा गांधी के चित्र के दाईं ओर RBI का प्रतीक होगा.
– महात्मा गांधी का चित्र और इलेक्ट्रोटाइप (500) वॉटरमार्क होगा.
– ऊपर बाईं ओर और नीचे दाईं ओर बढ़ते हुए फॉन्ट में अंकों वाला नंबर पैनल होगा.
– नीचे दाईं ओर रंग बदलने वाली स्याही (हरे से नीले) में रुपये के चिह्न (₹500) के साथ मूल्यवर्ग अंकित होगा.
– दाहिनी ओर अशोक स्तंभ का प्रतीक होगा.

नोट के पीछे की तरफ की विशेषता
– बाईं ओर नोट की छपाई का वर्ष होगा.
– स्वच्छ भारत लोगो स्लोगन के साथ होगा.
– भाषा पैनल होगा.
– लाल किले का मोटिफ होगा.
– देवनागरी में मूल्यवर्ग अंक 500 अंकित होगा.

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi CSK won the title for the 5th time in the IPL 2023 final Tata Tiago EV Review: किफायती इलेक्ट्रिक कार मचाएगी तहलका!