डूंगरपुर। सदर थाना क्षेत्र में बियौला गांव में एक युवक का शव कुएं में मिला है। युवक माथुगामडा डूंगर फला का रहने वाला है। युवक के बीमार होने ओर भाव आने की शिकायत पर परिवार के लोग भोपे (तांत्रिक) के पास ले गए थे। झाड़ फूंक के बाद वापस घर लाते समय युवक हाथ छुड़ाकर भाग गया। दो दिन बाद उसका शव कुएं में मिला है। फिलहाल पुलिस घटना को।लेकर जांच कर रही है।
सदर थाना एएसआई नरेंद्र सिंह ने बताया की बियौला निवासी राजकुमार कटारा ने मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि उसका छोटा भाई जीवा उर्फ जीवतराम (21) पुत्र अक्षर कटारा गुजरात में मजदूरी करता है, लेकिन पिछले कुछ समय से बीमार होने से वह घर आ गया था। उसे भाव आने की शिकायत होने पर 20 जून को उदयपुर जिले के पंड्यावाड़ा गांव में तांत्रिक (भोपे) के पास लेकर गए थे। मां लक्ष्मी और लक्षीराम भी साथ थे। झाड़ फूंक और तंत्र मंत्र के बाद उसे वापस घर लेकर आ रहे थे। टपलारा गांव के पास आते ही जीवा उर्फ जीवतराम उनका हाथ छुड़वाकर भाग गया। इसके बाद उसे ढूंढते रहे, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।
एएसआई ने बताया की गुरुवार सुबह बियोला गांव के एक कुएं में युवक का शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर जाकर कुएं से शव को बाहर निकाला। इसके बाद भाई राजकुमार ने शव की पहचान 2 दिन पहले गायब हुए छोटे भाई जीवा उर्फ जीवतराम कटारा के रूप में की गई। शव को डूंगरपुर अस्पताल के मॉर्च्युरी में रखवाया। घटना को लेकर पुलिस जांच में जुटी है।

Related Posts:
लोहे की तिजोरियां चुराने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, गड़ा जसराजपुर और उदैया मोड़ गोदाम में की थी वारदात, ...
बोरवेल ड्रिलिंग मशीन से टकराई बाइक, एक की मौत, दूसरा युवक गंभीर घायल, ओवरटेक करते समय हुई भिड़ंत,
Rajasthan Politics: कांग्रेसियों के खिलाफ प्रचार करेगी कांग्रेस, अपने ही गढ़ में किया गठबंधन
कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, सीमलवाड़ा से जा रहा था घर, एक महीने बाद होनी थी शादी

