डूंगरपुर, स्वामी विवेकानन्द दृष्टीहीन एवं विकलांग शिक्षण प्रशिक्षण संस्था फलोज में नेत्रहीन बच्चों के लिए 1 जुलाई से निःशुल्क प्रवेश शुरू हो रहा है। इसमें छात्रों के शिक्षा, भोजन एवं आवास की सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध है।
ये भी पढ़े : कहीं आपके नाम से तो नही चल रहा फ़र्जी सिम? सरकार ने जारी किया वेबसाइट अभी करें चेक, एक क्लिक मे हो जायेगा बंद
अध्यक्ष प्रकाश ने बताया कि प्रवेश हेतु संस्था कार्यालय स्वामी विवेेकानन्द नैत्रहीन आवासीय विशेष विद्यालय फलोज जिला डंूगरपुर या मोबाइल नंबर 7742150899 व 9829574967 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
ये वीडियो भी देखे