डूंगरपुर, स्वामी विवेकानन्द दृष्टीहीन एवं विकलांग शिक्षण प्रशिक्षण संस्था फलोज में नेत्रहीन बच्चों के लिए 1 जुलाई से निःशुल्क प्रवेश शुरू हो रहा है। इसमें छात्रों के शिक्षा, भोजन एवं आवास की सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध है।
अध्यक्ष प्रकाश ने बताया कि प्रवेश हेतु संस्था कार्यालय स्वामी विवेेकानन्द नैत्रहीन आवासीय विशेष विद्यालय फलोज जिला डंूगरपुर या मोबाइल नंबर 7742150899 व 9829574967 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
ये वीडियो भी देखे
डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।
जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!