सागवाड़ा ।भारत नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हड़माला में विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामो के बारे में जानकारियां दी।
कार्यक्रम में अध्यापक दीपक कुमार जोशी द्वारा नशे से होने वाले दुष्प्रभाव पर विस्तृत चर्चा करते हुए गुटका, तंबाकू ,पान, मसाला सिगरेट ,शराब आदि से होने वाले नुकसानों को बताते हुए कहा कि व्यसन मनुष्य के वास्तविक प्राण घातक शत्रु है ।मादक द्रव्य सेवन करने वाला व्यक्ति दिन-दिन क्षिण होते-होते अकाल मृत्यु के मुख में चला जाता है ।
व्यसन मित्र के रूप में हमारे शरीर में घुसते हैं और शत्रु बनकर हमें मार डालते हैं। वर्तमान समय में हमारे जिले में ही 3 करोड़ की प्रति माह नशे का व्यापार हो रहा है। नशे का भयानक स्वरूप आज हमें समाज में दिखाई दे रहा है इस नशे की लत में न केवल पुरुष बल्कि बच्चे ,महिलाएं, युवा भी ग्रसित हो रही है।
तंबाकू खाने से होंठ का कैंसर, जिव्हा का कैंसर, गुटके खाने से मुंह का कैंसर ,गाल का कैंसर, बड़ी तेज गति से पनप रहा है इस नशे से बचने के लिए हमें हर संभव प्रयास करने चाहिए। नशा करने वाले मित्रों की संगत से बचना चाहिए और अच्छे मित्रों के साथ रहना चाहिए। कार्यक्रम के समापन पर बच्चों को नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई गई ।इस मौके पर बालकृष्ण पंड्या, पवन जैन ,बरखा शाह ,सीमा अहारी मौजूद रहे।