बोलेरो की टक्कर से हुई थी युवक की मौत, 4 दिन पहले मिला था शव, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

सागवाड़ा। थाना पुलिस ने 4 दिन पहले गड़ा वेजनिया के पास सड़क किनारे खून से लथपथ मिले युवक के शव के मामले का खुलासा कर लिया है। बोलेरो की टककर से युवक की मौत हुई थी। डर की वजह से बोलेरो ड्राइवर ने बोलेरो को रिपेन्ट भी करवा दिया था।

सागवाड़ा थानाधिकारी हिमांशु सिंह ने बताया कि 1 जून को नंदोड से गड़ा वेजनिया जाने वाली सड़क के किनारे एक युवक का शव लहूलुहान हालत में मिला था। युवक की पहचान संजय (30) पुत्र गटूलाल खांट के रूप में की गई थी। युवक के परिजन हत्या कर शव फेंकने के आरोप लगा रहे थे। पुलिस भी हत्या के एंगल से ही जांच में जुटी थी। घटना को लेकर थानाधिकारी हिमांशु सिंह के साथ ओबरी थानाधिकारी देवेंद्र सिंह, एसआई मणिलाल, सोमेश्वर, हेड कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र, कांतिलाल, भूपेंद्र सिंह, सागर, बृजलाल और गोविंद सिंह जांच में जुट गए। पुलिस ने कई जगह सीसीटीवी खंगाले, लेकिन हत्या को लेकर कोई सबूत नहीं मिला।

जिसके बाद पुलिस ने एक्सीडेंट के एंगल से जांच की। इस दौरान पुलिस को एक बोलेरो गुजरने का पता लगा। ये बोलेरो जयदीप उर्फ जिगर कलाल (उम्र 30) चला रहा था। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने हादसे की बात कबूल कर ली। उसने बताया कि मृतक संजय पैदल रोड पर जा रहा था। अचानक बोलेरो से टक्कर हो गई और वह सड़क किनारे जा गिरा। डर की वजह से वह बिना रुके चला गया। दूसरे दिन वह बोलेरो को लेकर पंचवटी सागवाड़ा सर्विस सेंटर पर चला गया|

बोलेरो के टूटे कांच को बदलवा दिया। वहीं गाड़ी के टूटे हिस्से को भी नया कलर करवा दिया ताकि किसी को एक्सीडेंट के बारे में पता नहीं लगे। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने घटना कबूल कर ली है। पुलिस ने जयदीप उर्फ जिगर कलाल को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बोलेरो को जब्त कर लिया है।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!