डूंगरपुर, प्रदेश की जनता को महंगाई से राहत देने के लिए शुरू की गई इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना का ‘लाभार्थी उत्सव’ सोमवार को जिला मुख्यालय पर नगर परिषद ऑडिटोरियम में सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा। जिलेभर से इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के लाभार्थी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे।
इस दौरान मुख्यमंत्री श्री गहलोत प्रदेश भर के इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के लाभार्थियों के खाते में एक साथ सब्सिडी हस्तांतरित करेंगे। महंगाई राहत कैंप के माध्यम से डूंगरपुर जिले में अब तक 1,35,241 लाभार्थी इस योजना में रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। इनमें से 19, 718 ऐसे लाभार्थी जिन्होंने अप्रैल माह में गैस सिलिंडर ले लिया है, उनके बैंक खाते में सोमवार को सब्सिडी की राशि जमा होगी। राज्य सरकार पात्र उपभोक्ताओं को गैस सिलेण्डर के लिए 500 रुपए से अधिक लगने वाली राशि सीधे उनके खाते में बतौर सब्सिडी प्रदान कर रही है। योजना के लाभार्थियों को घरेलू गैस सिलेण्डर केवल 500 रुपए में मिल रहा है।