डूंगरपुर जिले में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण बांधों और तालाबों में पानी की आवक लगातार जारी है, जिससे 15 बांध ओवरफ्लो हो चुके हैं।
डूंगरपुर जिले के सबसे बड़े बांध, सोम कमला आंबा के चार गेट पिछले चार दिनों से आधे सेंटीमीटर तक खुले हुए हैं, जिससे 451 क्यूसेक पानी की निकासी हो रही है। गुरुवार शाम से बारिश का सिलसिला थम गया है, हालांकि हल्की बूंदाबांदी जारी रही। शुक्रवार को आसमान साफ रहा और मौसम विभाग ने आज भी मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है।
डूंगरपुर जिले में कुल 21 छोटे-बड़े बांध हैं, जिनमें से वात्रक, भादर, आकरसोल का नाका, मेवाड़ा, टामटिया, गलियाना और अन्य 15 बांध ओवरफ्लो हो रहे हैं। वहीं, देवसोमनाथ सोम नदी और गोमती नदी से पानी की आवक सोम कमला आंबा बांध में बनी हुई है। शहर का प्रमुख पेयजल स्त्रोत डिमिया बांध भी इस बारिश के कारण छलक रहा है, जिससे शहर के जलस्तर में सुधार देखा जा रहा है।