सागवाड़ा। पेट्रोल पंप के पास स्थित हनुमान मंदिर में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की ओर से सर्व समाज की बैठक शुक्रवार को हुई। बैठक में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कड़ी निंदा की गई। आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर विरोध जताने का निर्णय लिया गया।
विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष कन्हैयालाल पंचाल ने कहा कि पहलगाम में निहत्थे हिंदुओं का धर्म पूछ कर मौत के घाट उतार दिया निहत्थे हिंदुओं पर इस तरह का कायराना कृत्य पाकिस्तान की नापाक और कूटनीति हरकत को बयां करता है और इसे लेकर सर्व समाज में आक्रोश है।
उन्होंने कहा कि शनिवार सुबह 9:30 बजे गोल चौराहे पर आतंकवाद का पुतला दहन किया जाएगा और इस हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। सर्व समाज रैली के रूप में उपखंड कार्यालय पहुंच राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। शहर के सभी व्यापारी प्रतिष्ठान बंद रख कर आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर आवाज बुलंद करें।
इस मौके पर सर्व समाज ने पुलिस निरीक्षक मदनलाल से भेंट कर सागवाड़ा बन्द रखने के बारे में जानकारी दी। इस दौरान श्याम भट्ट, पुष्कर गवारिया, निखिल गुप्ता, पंकज गवारिया, आशीष शर्मा, भरत जोशी, यशवंत गवारिया, गोपाल पंचाल, जितेंद्र सिंह चौहान, प्रदीप गमोट मौजूद रहे।