सागवाड़ा/भगवान परशुराम के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए विप्र फाउंडेशन की बैठक नगर के मंगलम विहार कॉलोनी में हुई। मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव प्रकाश व्यास व अध्यक्ष जिला अध्यक्ष अनुराग पाठक रहे। बैठक में आगामी 10 मई, अक्षय तृतीया को भगवान परशुराम का जन्मोत्सव व 12 मई को आद्यगुरु शंकराचार्य जयंती मनाने की रूपरेखा बनाई।
साथ ही पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी। भगवान परशुरामजी के जन्मोत्सव पर 10 मई को पंडित दीनदयाल सरकारी अस्पताल में मरीजों को फल बांटेंगे, शाम को गमरेश्वर महादेव मंदिर परिसर में नारियल होम के साथ सर्व शांति यज्ञ होगा।
वहीं पूरे नगर में वाहन रैली निकाली जाएगी। इसके अलावा सागवाड़ा जिले के लगभग 200 गांवों में छोटे बड़े आयोजन होंगे।
इस अवसर पर जिला महासचिव प्रदीप गामोट, महासचिव धीरज मेहता, नवनीत भट्ट, कोषाध्यक्ष जलज पंड्या, गिरीश गामोट, उपाध्यक्ष ललित पूंजोत, युवा प्रगोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिलीप जोशी, वरिष्ठ कार्यकर्ता डॉ सुभाष भट्ट, भाविन भट्ट, जयदीप मेहता समेत संगठन के पदाधिकारी और समाजजन मौजूद रहे।