खोडनिया को 15 गांवों के सरपंचों ने सौंपा ज्ञापन, अपने माँग को लेकर सरपंचों के साथ ग्रामीण पहुँचे सागवाडा
सागवाडा। उपतहसील बनकोड़ा को दोवडा में शामिल करने और डूंगरपुर जिले में ही में रखने की माँग को लेकर क्षेत्र के 15 गांवों के सरपंचों के साथ ग्रामीण वालजी पाटीदार के नेतृत्व में सागवाडा पहुँचे। यहाँ उन्होंने कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष दिनेश खोडनिया को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि उप तहसील बनकोडा में 11 पटवार मंडल, 2 गिरदावर सर्किल व 18 ग्राम पंचायते शामिल है। जो दोवडा तहसील क्षेत्र के करीब है और सटे हुए। डूंगरपुर जिले की ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पुनाली का भाग है। भविष्य में दोवडा में उपखण्ड कार्यालय स्थापित होगा व पुलिस थाना भी दोवडा लगता है । यह पूरा क्षेत्र डूंगरपुर के करीब है। शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य कार्यों में डूंगरपुर मुख्यालय से सीधा संपर्क है। भौगोलिक दृष्टि से भी यह भाग डूंगरपुर जिले से ही गहरा संबंध रखता है।
बनकोडा क्षेत्र सलुम्बर जिले से ज्यादा डूंगरपुर जिले में व्यावसायिक रूप से भागीदारी निभाता है। उप तहसील बनकोडा के क्षेत्र को दोवडा में मिलाया जावे व इस क्षेत्र को यथावत डूंगरपुर जिले में ही रखा जावे। उप तहसील क्षेत्र बनकोडा जिला डूंगरपुर में ही रखा जावे।