5 करोड़ रुपये ख़र्च होंगे, मेरिज हाल, पार्किंग और एसी हाल की सुविधा होगी
सागवाडा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के अनुरूप सागवाडा नगर पालिका क्षेत्र के पुनर्वास कॉलोनी में 5 करोड़ की लागत से वागड़ सांस्कृतिक भवन का निर्माण किया जाएगा। जिसका शिलान्यास से 21 जून को सुबह 8 बजे होगा।
नगरपालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया ने बताया कि क़रीब साढ़े तीन बीधा भूमि पर बनने वाले इस सांस्कृतिक भवन में न सिर्फ़ सांस्कृतिक आयोजन हो सकेंगे बल्कि शादी समारोह और अन्य कार्यक्रमों के लिए भी सस्ती दर पर यह भवन उपलब्ध हो सकेगा। यह भवन पुनर्वास कॉलोनी के वार्ड नंबर 4 में ग्रामीण विद्युत निगम कार्यालय के पास बनाया जाए रहा है।
खोडनिया ने बताया कि में शिलान्यास कार्यक्रम जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री अर्जुन बामणिया के मुख्यातिथि में होगा। अध्यक्षता कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष दिनेश खोडनिया करेंगे जबकि विशिष्ट अतिथि नगर कांग्रेस अध्यक्ष ललित पंचाल होंगे। खोडनिया ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस तरह के आधुनिक भवन की माँग कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष दिनेश खोडनिया द्वारा की गई थी।
जिसके बाद मुख्यमंत्री ने बजट में शहर को यह सौग़ात दी थी। नगरपालिका के चुनाव में भी कांग्रेस की ओर भवन बनाने की बात की गई थी। पुनर्वास कॉलोनी में बनने वाले सांस्कृतिक भवन में मैरिज हॉल के साथ ही बिजली पानी की सुविधा होगी। आधुनिक साउंड और लाइट सिस्टम उपलब्ध रहेगा। भवन के बाहर गार्डन और पार्किंग की भी सुविधा रहेगी।
खोड़निया ने बताया कि अब किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक आयोजनों के लिए यह सांस्कृतिक भवन उपलब्ध रहेगा जिससे वागड़ की संस्कृति को बढ़ावा देने का काम किया जाएगा।