दोहपर को तेज आंधी ने जमकर तबाई मचाई। आंधी से कई पेड़, बिजली के पोल और तार टूट गए। इससे आवागमन बाधित हो गया, वहीं बिजली की आपूर्ति भी ठप हो गई। बिजली लाइनें टूटने से सागवाड़ा नगर सहित ग्रामीण में बिजली सप्लाई ठप हो गई है। बिजली कर्मचारी लाइनों को सही करने में लगे हुए हैं।
शहर में दोपहर 12:45 बजे मौसम अचानक बदल गया, पहले तो तेज हवा चली और उसके बाद देखते ही देखते आसमान में काली घटाएं छा गई। दिन में अंधेरा छा गया ऐसा लगा जैसे धूल भरी आंधी शहर को अपने आगोश में ले लेगी लेकिन कुछ देर बाद ही बूंदाबांदी शुरू हुई और तेज बरसात का दौर शुरू हो गया।
Sagwara Weather Update : हवा के साथ आई तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे सब कुछ अस्त-व्यस्त कर दिया बारिश इतनी तेज थी कि लोगों को इधर उधर जाने का मौका भी नहीं लगा और जो जहां था वहीं रुक गया। तेज हवा के कारण भारी-भरकम पेड़ भी ऐसे हिल रहे थे मानो कुछ मिनटों में ही धराशाई हो जाएंगे। हवा के साथ आई तेज बारिश से शहर की सभी गलियां और मुख्य सड़कें पानी से लबालब हो गए।
जगह जगह जलभराव होने से सड़के दिखना बंद हो गई कुछ ही देर में सड़कों पर नदियों की तरह पानी बहने लगा अचानक आई हवा के साथ तेज बारिश ने मौसम ठंडा कर दिया जिससे लोगों को कूलर पंखे बंद करने पड़ गए।लेकिन तेज आंधी के कारण कई घर और दुकान का टीन शेड व सामान भी उड़ गए। तेज आंधी के साथ बारिश के बाद पुरे क्षेत्र में बिजली गुल हो गया। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत विभाग ने एतिहात के तहत विद्युत आपूर्ति बंद कर दिया।
जिससे घंटो बिजली नहीं रही। एका-एक आंधी पानी आने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में आंधी और पानी का खासे प्रभाव पड़ा, जिससे ग्रामीण क्षेत्र में घंटो विद्युत आपूर्ति बाधित रही। लेकिन इस बारिश से कई दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत जरूर मिली है।
यह भी पढ़े : IPL 2023 : आईपीएल में ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, लिस्ट में 2 विदेशी शामिल
दोहपर को तेज आंधी ने जमकर तबाई मचाई। आंधी से कई पेड़, बिजली के पोल और तार टूट गए। इससे आवागमन बाधित हो गया, वहीं बिजली की आपूर्ति भी ठप हो गई। बिजली लाइनें टूटने से सागवाड़ा नगर सहित ग्रामीण में बिजली सप्लाई ठप हो गई है। बिजली कर्मचारी लाइनों को सही करने में लगे हुए हैं।