श्री क्षेत्रपाल मंदिर में दो दिवसीय मेले का हुआ आगाज, कल दिन में निकलेगी भव्य गंगाजल कलश व पालकी यात्रा



सागवाड़ा। नगर के गलियाकोट मार्ग पर मोरन नदी के तट् पर स्थित खडगदा क्षेत्रपाल मंदिर परिसर में प्रतिवर्ष की भाती इस वर्ष भी हनुमान जयंति पर दो दिवसीय मेले का आगाज शुक्रवार प्रात: शुभारम्भ के साथ आगाज हूआ साथ ही शनिवार को दिन भर मंदिर में मेला आयोजित होकर हजारो की संख्या में भक्त जन उपस्थित रहेगें।

गांव में भगवान श्री क्षेत्रपालजी मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव के तहत 58 वें मेले की का शुभारम्भ सोमवार को हुआ। मेले का उद्घाटन  निरंजनी अखाडे क्षीरेश्वर के महंत हरगोविंद पुरी के हाथों मुख्य द्धार पर फीता खोलकर किया गया।  मोरन नदी के किनारे स्थित क्षेत्रपालजी मंदिर से गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें क्षेत्रपाल दादा के जयकारे गूंज उठे। मेला संयोजक सतीश चंद्र पुरोहित ने बताया कि शनिवार दोपहर में करीब 3-4 बजे हनुमंत जन्मोत्सव पर गंगाजल कलश यात्रा और भगवान की पालकी निकाली जाएगी।

मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष निखिलेश मेहता और मंत्री पीयूष पुरोहित ने बताया कि गांव के भगवान लक्ष्मीनारायणजी के मंदिर से शुक्रवार प्रात: गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा होली चौक होते हुए भगवती माता के मंदिर पहुंची, यहां दर्शन के बाद शोभायात्रा ग्वाल चौक से बस स्टैंड होते हुए भगवान श्री क्षेत्रपालजी के मंदिर पहुंची। इस दौरान मंदिर के संस्थापक नाथू दादा भट्ट और मेला संस्थापक पंडित नंदलाल दीक्षित की समाधि पर पुष्प अर्पित किए गए। मंदिर प्रबंध समिति से प्रवीण भट्ट ने बताया कि दिनभर हनुमान चालीसा के 108 पाठ और विश्व शांति के लिए हवन हो रहा है।

ये वीडियो भी देखे

इस दौरान नवचंडी हवन हुआ। आचार्य पं मधुकर दीक्षित ने वैदिक मंत्रों के साथ विनोद हुकाजी पाटीदार ने यज्ञ में आहुतियां दी। इस दौरान मंदिर प्रबंध समिति के पूर्व अध्यक्ष शशिकांत पुरोहित,  यशवंत कुमार पंड्या, ईश्वरचन्द्र भट्ट, अशोक भट्ट गौरीशंकर भट्ट, रविशंकर भट्ट, ईश्वर भट्ट, उमेश भट्ट, डॉ. रमेश चंद्र भट्ट, रतिलाल पंचाल, हरिकृष्ण पाटीदार, हरीश जोशी,  जवाहर जोशी, दामोदर व्यास, आनंद लाल सुथार, रमेश ननोमा, जगदीश भाटिया,  रूपजी रोत,  सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

श्री क्षेत्रपाल मंदिर

स्वागत समिति के ईश्वरलाल पंड्या ने बताया कि 12 अप्रैल शनिवार पूर्णिमा पर प्रात: 7.30 बजे संगीतमय सुंदरकांड पाठ होगा और शाम 3 बजे मंदिर से 1001 कलशों की शोभायात्रा निकाली जाएगी। मंदिर परिसर में आयोजित दो दिवसीय मेले में मंदिर परिसर में कई प्रकार के स्टॉल व बच्चो के मनोरंजन के झुले वगेरह लगाये गए जिसका लोगो द्वारा बोहत खुब आनंद लिया जायेगा।  हनुमान जयन्ति पर शनिवार को दिन भर से सागवाड़ा, चितरी, बडगी, खडग़दा, सुरजगांव लिमडी गोरेश्वर दिवड़ा छोटा-बडा सहित आस-पास हजारो की संख्या में भक्त लोगो उपस्थित होकर लाभ प्राप्त करेगें।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!