SAGWARA NEWS : सागवाड़ा नगर के गोल चौराहे के पास पाटीदार छात्रावास और पुलिस थाने के सामने की ओर थोड़ी सी बारिश होते ही सड़क पर पानी भर जाता है।
यही स्थिति मंगलवार सुबह को हुई बारिश में देखने को मिली जहां सड़कें दरिया बनी नजर आई। सड़क के दोनो छोर पर निकासी की सही व्यवस्था नहीं होने से 10 से 15 मिनट की बारिश से ही आसपास सड़क का पानी जमा हो गया।
यह खबर भी पढ़ें:- घर में साड़ी का फंदा लगाकर किशोरी ने दी जान
लोग बताते हैं कि बारिश बंद होने के बाद भी दो से तीन दिन तक यहां पानी भरा रहता है जिससे छोटे-बड़े वाहन गुजरते समय पानी के छींटे उड़ते रहते हैं। सड़क निर्माण के दौरान तकनीकी खामियों के चलते सड़क के दोनों तरफ बारिश का पानी सड़क पर पसरा रहता है जिसके चलते राहगीरों के साथ ही सड़क किनारे बैठकर व्यापार करने वाले छोटे व्यापारियों और फेरी वालों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। नगर के बीच से गुजर रहे नेशनल हाईवे 927 ए के कारण इस रोड पर वाहनों का आना जाना भी ज्यादा रहता है।
गोल चौराहे से ही नगर में प्रवेश का मुख्य मार्ग होने से इस मार्ग पर भी वाहन धारियों और पैदल चलने वाले लोगों का आवागमन बना रहता है। ऐसे में सड़क के बीचोबीच पानी भरा होने से जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी व प्रशासन इस पर कोई ध्यान नही दे रहा है। प्री मानसून की बारिश में ही सागवाड़ा नगर के बुरे हाल हो गए है ऐसे में आने वाले समय में आमजन को तेज बारिश के बाद ओर अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
Related posts:
नवोदय विद्यालय कक्षा 11 की प्रवेश परीक्षा के लिए 31 मई तक आवेदन आमंत्रित
Dungarpur News
कतिसोर के कटकेश्वर महादेव मंदिर में चोरी का प्रयास
Aspur News
संत पीपाजी का 701वां जन्मोत्सव मनाया, शहर में गाजे-बाजे के साथ निकाली शोभायात्रा,
Sagwara News
श्री क्षेत्रपाल मंदिर में भरा मेला, पालकी और कलश यात्रा में उमड़े श्रद्धालु, 8 फूट के हनुमान और शिव क...
Sagwara News
डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।
जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!