डूंगरपुर/पंजाब और हरियाणा में चल रहे किसान आंदोलन को अब दक्षिणी राजस्थान में उभरती हुई भारत आदिवासी पार्टी का भी समर्थन मिल गया है। डूंगरपुर जिले में सोमवार को भारत आदिवासी पार्टी ने किसान आंदोलन के समर्थन में जिला मुख्यालय सहित उपखंड और तहसील मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपे।
भारत आदिवासी पार्टी के नेता अनुतोष रोत के नेतृत्व में कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट के बाहर जमा हुए और नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर अनुतोष रोत ने केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज देश का अन्नदाता अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर आंदोलन कर रहा है, लेकिन केंद्र की गूंगी-बहरी सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। पिछले 10 साल से भाजपा राज में देश के किसान, मजदूर, दलित और आदिवासियों पर अन्याय हो रहे हैं। रोत ने कहा कि फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाने सहित किसानों की अन्य मांगों पर केंद्र सरकार गौर नहीं करती है, तो आने वाले समय में भारत आदिवासी पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी।