डूंगरपुर। ऑल ड्राइवर वेलफेयर एसोसिएशन की डूंगरपुर इकाई ने आज शहर में रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। रैली में निजी कॉमर्शियल वाहनों, भार वाहन और ट्रांसपोर्ट वाहनों के चालक शामिल हुए। उन्होंने 1 सितम्बर राष्ट्रीय चालक दिवस घोषित करते हुए केंद्र सरकार से ऑल इंडिया में छुटटी घोषित करने की मांग रखी। उन्होंने 29 मांगों का ज्ञापन भी सौंपा।
ऑल ड्राइवर वेलफेयर एसोसिएशन डूंगरपुर इकाई ने शहर में रैली निकालकर कलेक्टर अंकितकुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष गणेशलाल कटारा ने बताया कि पूरे देश में चालक त्यौहार, उत्सव और आयोजन पर 24 घंटे अपने वाहनों को संचालित कर सामान, आमजन और वस्तुओं को देश के एक कौने से दूसरे कौने तक पहुंचाने का कार्य करते है।
देश में सभी लोगों को अपना दिवस मनाने के लिए एक राष्ट्रीय अवकाश घोषित होता है। ऐसे में देशभर के ड्राइवरों के लिए 1 सितम्बर को राष्ट्रीय चालक दिवस घोषित करते हुए अवकाश रखा जाएगा। इसके साथ ही ड्राइवरों और खल्लासी की 29 सुत्री मांगों का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा गया।