डूंगरपुर/समाजसेवी बंशीलाल कटारा ने राज्य के उप- मुख्यमंत्री श्री प्रेमचंद्र बैरवा से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया।
ये भी पढ़े : कहीं आपके नाम से तो नही चल रहा फ़र्जी सिम? सरकार ने जारी किया वेबसाइट अभी करें चेक, एक क्लिक मे हो जायेगा बंद
कटारा ने डूंगरपुर जिले के सबसे बड़े राजकीय महाविद्यालय श्री भोगीलाल पंड्या राजकीय महाविद्यालय के क्षतिग्रस्त भवन के पुनर्निर्माण सहित डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र में अन्य विकास कार्यों पर चर्चा की।
डूंगरपुर से मेवाड़ा, वीरपुर होते हुए गुजरात और डूंगरपुर से रतनपुर और डूंगरपुर से बिछीवाड़ा चुंडावाड़ा मोदर पालीसोडा बस सेवा शुरू करने की मांग की।
ये वीडियो भी देखे
ये भी पढ़े : डिजिटल अरेस्ट से लेकर प्रोडक्ट स्कैम तक, यहां जानें साइबर फ्रॉड के अलग-अलग तरीके और उनके बचने के उपाय
इस पर उपमुख्यमंत्री श्री बैरवा ने इन मार्गों पर जल्द बस सेवा शुरू करने के लिए आश्वस्त किया।