धुलेविया सेवक समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह 2 को, ठाकरड़ा में होगा आयोजन

YOUR AD HERE

Contact No: 7014712163

by merasagwara

Book Now

सागवाड़ा/धुलेविया सेवक समाज दिवड़ा-ठाकरड़ा चौखला का वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह 2 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। यह निर्णय गोवाड़ी स्थित गमलेश्वर महादेव मंदिर में हुई बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता समाज के वरिष्ठ सदस्य देवीलाल सेवक सूरजगांव ने की।

ये वीडियो भी देखे

YOUR AD HERE

Contact No: 7014712163

by merasagwara

Book Now

बैठक में समाज के विकास और नई पीढ़ी को प्रोत्साहित करने के लिए महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। बैठक में इस बार के समारोह में राजकीय सेवाओं में कार्यरत समाज के लोगों के साथ-साथ निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को भी सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। यह पहल समाज के हर वर्ग को प्रोत्साहित करने और उनके योगदान को पहचानने के उद्देश्य से की गई है।

बैठक का संचालन महेश गोवाड़ी ने किया। इसमें समाज के विभिन्न हिस्सों से आए प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव और विचार प्रस्तुत किए। उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से यह तय किया कि समारोह ठाकरड़ा स्कूल में आयोजित किया जाएगा।

बैठक में रमेश चंद्र वांदरवेड, नाथूलाल ठाकरड़ा, भोगीलाल सिथल, बद्रीप्रसाद पीठ, रमेश आरा, दिनेश आरा, भोगीलाल सूरजगांव, प्रकाश डेचा, किशोर दिवड़ा बड़ा, नरेश दिवड़ा, तेजप्रकाश, भोगीलाल जेठाना, राजेश गोवाड़ी, प्रतीक सूरजगांव, प्रकाश ठाकरड़ा, गणपतलाल ठाकरड़ा, सुरेशंकर सिलोही, रसिक घोटाद, प्रकाश घोटाद, डायलाल घोटाद, पंकज डेचा, पन्नालाल डेचा, जगदीश ठाकरड़ा, जगदीश दिवड़ा, गुलशन गोवाड़ी, मनोज आरा, मुकेश चितरी, जयंतीलाल डेचा, जगदीश घोटाद, भूपेश डेचा, संजय और जिग्नेश सहित समाज जन के लोग मौजूद रहे। आभार राहुल सेवक सिलोही ने जताया।

 

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!