अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी को लेकर बैठक
डूंगरपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारी को लेकर शुक्रवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर के निर्देश पर जिला परिषद सीईओ दीपेंद्र सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। लक्ष्मण मैदान में सुबह 7 से 8 बजे तक योगाभ्यास करवाया जाएगा। पतंजलि योग पीठ के प्रशिक्षक बाबूलाल आचार्य योग का अभ्यास करवाएंगे।
सीईओ राठौड़ ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आमजन की अधिक से अधिक भागीदारी के साथ ही सभी विभागीय अधिकारी-कर्मचारी भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। योग का महत्व आज पूरी दुनिया मानती है और यह हमारी समृद्ध परम्परा और संस्कृति का परिचायक है। इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम वसुधैव कुटुम्बकम रखी गई है।
कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी उपनिदेशक आयुर्वेद डॉ प्रदीप कुमार उपाध्याय को नियुक्त किया गया है। डॉ. प्रदीप कुमार उपाध्याय ने बताया कि जिला मुख्यालय के साथ ही ब्लॉक तथा सभी ग्राम पंचायतों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग का अभ्यास करवाया जाएगा। इसके लिए विभागवार जिम्मेदारी तय की गई। बैठक में जिला रसद अधिकारी विपिन जैन, नगर परिषद आयुक्त दुर्गेश रावल, आयुर्वेद विभाग डूंगरपुर के सहायक निदेशक डॉ. विजय कुमार जोशी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
और ये भी पढ़े : अंतराष्ट्रीय योग दिवस 2023 निबंध, थीम, भाषण, महत्व (International Yoga Day, Theme in Hindi)