चौरासी में दहेज के लालच में पति ने पत्नी को निकाला घर से बाहर, बिना तलाक दिए किया ये काम



डूंगरपुर । जिले के कुंआ थाना क्षेत्र के चिखली गाव में एक पति के दहेज़ में 5 लाख रूपये नहीं देने पर पत्नी को घर से निकालने और पीछे से दूसरी शादी करने के मामला सामने आया है। पीड़ित पत्नी ने अपने पति समेत चार आरोपियों के खिलाफ कुआ थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।


बता दें कि डूंगरपुर जिले के कुंआ थानाधिकारी गोपालनाथ ने बताया की 30 वर्षीय माया पाटीदार प ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। माया ने अपने पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसमें बताया था की 21 मई 2013 को उसकी शादी रोशन पाटीदार के साथ सामाजिक रीति रिवाज से हुई थी। शादी के बाद पति रोशन, ससुर ईश्वर, सास रमिला मिलकर आए दिन उसे दहेज के लिए परेशान करने लगे।

पीड़िता का आरोप
वही, दहेज में 5 लाख रुपए की मांग करने लगे। दहेज नहीं मिलने पर मारपीट करते थे. इस बात को लेकर 6 महीने पहले उसे जबरन धक्के मारकर घर से निकाल दिया गया था, जिस पर वह रोते हुए अपने पिता के घर पीहर पहुंची। रोते हुए देखकर परिवार के लोगो ने पूछा तो आपबीती बताई। इस पर परिवार के लोगों ने भी सबकुछ ठीक होने का दिलासा दिया। लेकिन उसका पति या ससुराल से कोई भी व्यक्ति उसे वापस लेने नहीं आया। 6 मई को उसके पति रोशन पाटीदार ने वांदरवेड नीलकंठ महादेव मंदिर में सुमन से शादी कर ली।

जबकि रोशन ने उससे किसी भी तरह का कोई कानूनी तलाक नहीं लिया है। आरोपी पति रोशन ने उसे धोखे में रखकर बिना किसी सहमति या तलाक लिए ही दूसरी शादी कर इसके जीवन के साथ खिलवाड़ किया है। मामले में पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये वीडियो भी देखे

यह भी पढ़े : PAN Aadhaar Link : पेंशनर्स को 30 जून से पहले करना होगा ये काम, नहीं तो बंद हो जायेगा पेंशन

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!