डूंगरपुर । जिले के कुंआ थाना क्षेत्र के चिखली गाव में एक पति के दहेज़ में 5 लाख रूपये नहीं देने पर पत्नी को घर से निकालने और पीछे से दूसरी शादी करने के मामला सामने आया है। पीड़ित पत्नी ने अपने पति समेत चार आरोपियों के खिलाफ कुआ थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि डूंगरपुर जिले के कुंआ थानाधिकारी गोपालनाथ ने बताया की 30 वर्षीय माया पाटीदार प ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। माया ने अपने पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसमें बताया था की 21 मई 2013 को उसकी शादी रोशन पाटीदार के साथ सामाजिक रीति रिवाज से हुई थी। शादी के बाद पति रोशन, ससुर ईश्वर, सास रमिला मिलकर आए दिन उसे दहेज के लिए परेशान करने लगे।
पीड़िता का आरोप
वही, दहेज में 5 लाख रुपए की मांग करने लगे। दहेज नहीं मिलने पर मारपीट करते थे. इस बात को लेकर 6 महीने पहले उसे जबरन धक्के मारकर घर से निकाल दिया गया था, जिस पर वह रोते हुए अपने पिता के घर पीहर पहुंची। रोते हुए देखकर परिवार के लोगो ने पूछा तो आपबीती बताई। इस पर परिवार के लोगों ने भी सबकुछ ठीक होने का दिलासा दिया। लेकिन उसका पति या ससुराल से कोई भी व्यक्ति उसे वापस लेने नहीं आया। 6 मई को उसके पति रोशन पाटीदार ने वांदरवेड नीलकंठ महादेव मंदिर में सुमन से शादी कर ली।
जबकि रोशन ने उससे किसी भी तरह का कोई कानूनी तलाक नहीं लिया है। आरोपी पति रोशन ने उसे धोखे में रखकर बिना किसी सहमति या तलाक लिए ही दूसरी शादी कर इसके जीवन के साथ खिलवाड़ किया है। मामले में पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े : PAN Aadhaar Link : पेंशनर्स को 30 जून से पहले करना होगा ये काम, नहीं तो बंद हो जायेगा पेंशन