डम्पर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौके पर मौत

सीमलवाड़ा : दुर्घटना के बाद मौके पर जमा ग्रामीणों की भीड़

गुजरात के रहने वाले थे तीनों, मजदूरी करते थे

सीमलवाड़ा/धम्बोला थाना क्षेत्र के सरथुना पुलिस चौकी के पास एक डम्पर ने शुक्रवार को बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक तीनों युवक गुजरात के बाकौर गांव के रहने वाले हैं।

पुलिस ने शवों को सीमलवाड़ा अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाए है। पुलिस ने युवक के परिजनों को मामले की सूचना दे दी है। धम्बोला थानाधिकारी राकेश कटारा ने बताया कि धंबोला थाना क्षेत्र के सरथूना पुलिस चौकी के पास गुजरात की ओर से आ रहे एक डम्पर ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयंकर था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए । हादसे में बाइक पर सवार तीन युवकों के हाथ, पैर, सिर में कई जगह चोटें आई। खून अधिक बहने से मौके पर ही तीनों ने दम तोड़ दिया। वहीं हादसे के बाद डंपर चालक डंपर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।

सूचना पर धंबोला थानेदार राकेश कटारा, चौकी प्रभारी विद्याशंकर सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मृतकों की जेब से मिले मोबाइल के आधार पर उनके शिनाख्त के प्रयास किए गए। थानाधिकारी राकेश कटारा ने बताया कि मृतक तीनों युवकों की पहचान गुजरात के बाकोर निवासी विनोद ( 25 ) पुत्र माना डामोर, राकेश ( 17 ) पुत्र मोहन डामोर और लाला ( 26 ) पुत्र नाना डामोर के रूप में की गई है। मृतक विनोद और लाला दोनों शादीशुदा हैं। तीनों के शव सीमलवाड़ा मुर्दाघर में रखवाए हैं। सूचना पर मृतकों के परिजन घटना स्थल पर पहुंचे। यहां परिजनों ने तीनों युवाओं के शवों को मोर्चरी में ले जाने से आक्रोशित हो गए और कुछ देर के लिए माहौल गरमा गया। आक्रोशित लोगों ने डंपर को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की लेकिन पुलिस की मौजूदगी से कोई नुकसान नही पहुंचा सके।

सीमलवाड़ा

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!