डंपर की ट्रॉली गिरी, ड्राइवर की दबने से मौत, सफाई कर रहा था, हाइड्रोलिक खराब होने से हादसा

sagwara


सागवाड़ा। ओबरी थाना क्षेत्र के घाटा का गांव में डंपर की ट्रॉली गिरने से ड्राइवर की मौत हो गई। डंपर ट्रॉली को ऊंची कर सफाई का काम कर रहा था। उसी समय हाइड्रोलिक खराब होने से ट्रॉली नीचे गिरी और ड्राइवर नीचे दब गया। मृतक झुंझुनूं का रहने वाला था।

थानाधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि बालाजी कंसट्रक्शन के मुनीम भंवरलाल की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। रिपोर्ट में उसने बताया कि कम्पनी के घाटा का गांव में क्रेशर प्लांट है। केसारी झुंझुनूं निवासी रजनीश (45) पुत्र विद्याधर नायक कंपनी के डंपर पर ड्राइवर था। शुक्रवार शाम के समय रजनीश नायक डंपर के ट्रॉली को हाइड्रोलिक से ऊंची कर सफाई और मरम्मत का काम कर रहा था।

उसी समय खराब हाइड्रोलिक अचानक नीचे आ गया और ट्रॉली उसके ऊपर आकर गिरी। इससे ड्राइवर रजनीश नीचे दब गया और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद प्लांट पर मौजूद दूसरे लोग आ गए। वहीं सूचना पर ओबरी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर शव को बाहर निकाला। इसके बाद शव को सागवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

ये वीडियो भी देखे

घटना को लेकर मृतक रजनीश के झुंझुनूं में रहने वाले परिजनों को सूचना दी। इस पर परिजन शनिवार को मोर्चरी पहुंचे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!