सागवाड़ा/सरोदा थाना क्षेत्र के वमासा गांव में एक 14 साल नाबालिग लड़की का शव घर में लटका हुआ। परिजनों ने गांव की 3 महिलाओं पर बालिका से मारपीट करते हुए उसकी हत्या कर लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सरोदा थानाधिकारी भुवनेश कुमार ने बताया की वमासा निवासी धापू पत्नी कलजी गायरी ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया की वह झरियाना गांव में काम के लिए गई थी। घर पर उसकी बेटी सोना (14) अकेली थी। फोन पर सूचना मिली की उसकी बेटी का शव घर में लटका हुआ है।
यह खबर भी पढ़ें:- शॉर्ट सर्किट के कारण कपडों के शोरूम में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान
सूचना पर वह गांव लौटी और फंदे से सोना को नीचे उतारा, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। इस दौरान धापू की देवर की लड़की मोनिका ने बताया- गांव की कांता, पारी और अंजली आई और सोना के साथ मारपीट करने लगी।
इस बीच उसने बीच-बचाव किया तो उसे धमका कर वहां से भगा दिया, लेकिन जब वह मदद के लिए चिल्लाने लगी तो तीनों महिलाएं घर का दरवाजा बंद करके फरार हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सागवाड़ा अस्पताल की मॉर्च्युरी पहुंचाया। जहां पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह खबर भी पढ़ें:- शादी के 4 साल बाद विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत, पीहर पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप