डूंगरपुर/डूंगरपुर क्षेत्र में बोरी के पास सपलाना मोड़ पर मार्बल ट्रोले ने बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं, दूसरा युवक गंभीर घायल हो गया। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रोले को छोड़कर मौके से फरार हो गया।
कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार गैंजी नबाघरा निवासी राकेश (32) पुत्र वाला बलात और उसका साथी लक्ष्मण (35) पुत्र कालू कोटेड दोनों डूंगरपुर शहर में निर्माण कार्यों पर कारीगरी का काम करते थे। सोमवार को दोनों बाइक पर कारीगरी के लिए आए थे। दिनभर काम के बाद शाम के समय घर जा रहे थे। इसी दौरोन बोरी सपनाला मोड़ के पास सीमलवाड़ा की तरफ से आ रहे मार्बल ट्रोले ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में राकेश बलात की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक सवार लक्ष्मण कोटेड के हाथ, पैर और सिर पर गंभीर चोटें आई। दोनों के अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से लक्ष्मण इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जबकि राकेश के शव को अस्पताल के मॉर्च्युरी में रखवाया।
मंगलवार को पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।