डूंगरपुर रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद कनकमल कटारा, पूर्व राज्यमंत्री सुशील कटारा, पद्मश्री अवार्ड प्राप्त मूलचंद लोढ़ा, नगर परिषद सभापति अमृत कलासुआ, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रभु पंड्या, बंशीलाल कटारा, सीनियर डिवीजनल मैकेनिकल इंजीनियर प्रदीप कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी उदयपुर महेंद्र देपाल, एडीएम कुलराज मीणा मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात के अहमदाबाद में 85 हजार करोड़ की रेल परियोजनाओं के शुभारंभ के वर्चुअल कार्यक्रम से जुड़े।
सांसद कनकमल कटारा ने कहा कि वागड़ के विकास में उदयपुर से डूंगरपुर और अहमदाबाद रेललाइन मील का पत्थर साबित हुई है। इसके लिए अब तक 500 करोड़ रुपए से अधिक का बजट मिल चुका है। डूंगरपुर से बांसवाड़ा और रतलाम रेललाइन का काम भी तेजी से शुरू हो चुका है। वहीं डूंगरपुर रेलवे स्टेशन के विकास के लिए 18 करोड़ 43 लाख के बजट से काम चल रहा है।
जिससे डूंगरपुर स्टेशन नए रूप में दिखाई देगा और सुविधाएं बढ़ेगी। सांसद कनकमल कटारा ने डूंगरपुर रेलवे स्टेशन पर वन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना के तहत मिट्टी से बने सामान की स्टॉल का उद्घाटन किया। इसने मिट्टी से बने देशी फ्रीज, मटके, प्रेशर कुकर, कुल्लड़ जैसे कई सामान मिलेंगे। जिससे वागड़ क्षेत्र में हाथों से बनाए जा रहे मिट्टी के प्रोडक्ट को बढ़ावा मिल सकेगा।