सरोदा थाना क्षेत्र के पाडवा गांव में रविवार को एक बड़ी वारदात हुई। स्कूटी सवार तीन बदमाशों ने 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला से डेढ़ तोला सोने की चेन छीन ली और मौके से भाग निकले।
जानकारी के अनुसार, महिला धुली देवी पैदल चल रही थी। तभी अचानक स्कूटी पर आए तीन युवक पास आकर उनकी गले की सोने की चेन खींचकर भाग गए। अचानक हुई इस घटना से महिला घबराकर वहीं बैठ गई।
पीछा करने पर स्कूटी छोड़कर भागे आरोपी
ग्रामीणों ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी स्कूटी कुछ दूरी पर छोड़कर भागने में सफल रहे। सूचना पर सरोदा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
हाल में कई वारदातें
इससे पहले डूंगरपुर शहर में नगर कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मीलाल जैन के घर चोरी हुई थी। एसपी के आवास के पास भी दो बार चोरी हो चुकी है। वहीं खेडा कच्छवासा और सागवाड़ा क्षेत्र में भी लाखों की चोरी के मामलों में पुलिस अब तक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं कर पाई है।