आसपुर/कतिसौर गांव से प्रसिद्ध शक्तिपीठ अंबाजी धाम की ओर 101 श्रद्धालुओं का जत्था भक्ति भाव के साथ रवाना हुआ। इस दौरान श्रद्धालुओं ने यात्रा से पहले कटकेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
जय अंबे मित्र मंडल द्वारा आयोजित इस पदयात्रा में ग्रामीणों ने माल्यार्पण और तिलक कर यात्रियों का स्वागत किया। शोभायात्रा गांव के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए लक्ष्मीनारायण चौक पहुंची, जहां भक्तों ने गरबा रास और आरती कर भक्ति का माहौल बना दिया।
अगली सुबह दर्शन के बाद यात्री पूंजपुर मार्ग से अंबाजी की ओर रवाना हुए। पूरे रास्ते श्रद्धालु “चलो बुलावा आया है” और “अंबाजी दूर है, जाना जरूर है” जैसे जयकारों के साथ माताजी की मूर्ति को सजे हुए रथ में खींचते हुए आगे बढ़े। डीजे पर भक्ति गीतों के साथ नृत्य भी होता रहा।
इस यात्रा में भगवती पंड्या, राकेश पंड्या, महेश पंड्या, संजय व्यास, दिलीप उपाध्याय, गोविंद जोशी, पूर्णा शंकर जोशी, केतन पंड्या और कमलेश पंड्या सहित कई श्रद्धालु शामिल हैं। यह दल 5 सितंबर को अंबाजी माता के दरबार में पहुंचकर 51 फीट लंबी ध्वजा चढ़ाएगा और क्षेत्र की समृद्धि की कामना करेगा।