डूंगरपुर। शहर के प्रतापनगर सर्किल पर मंदिर से दर्शन कर लौट रही एक महिला के गले से स्कूली छात्र चैन स्नेचिंग की घटना हुई है। स्कूली ड्रेस में दो छात्र स्कूटी पर सवार होकर महिला के गले से चैन छिनने के बाद उदयपुर मार्ग की तरफ भागे थे। जिसका दो युवाओं ने पिछा करते हुए पकडने की कौशिश की।
जिसमे इन बच्चों के स्कूली बैंग मिल पाया। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। शहर के प्रतापनगर सर्किल पर स्थित जैन मंदिर के बाहर चैन स्नेचिंग की वारदात हुई है। पुराने शहर की शकुंतला पत्नी शंभुलाल जैन निवासी घुमटा बाजार उम्र 68 वर्ष की है। वो अपनी बेटी अमिता पत्नी आशिष जैन निवासी प्रतापनगर के वहां आई हुई थी।
सुबह मां—बेटी दोनो प्रतापनगर स्थित दिगम्बर जैन मंदिर में दर्शन कर लौट रहे थे। तभी स्कूटी पर सवार दो छात्र जिन्होंने स्कूल ड्रेस पहन रखा था। वो नजदीक आए शकुंतला जैन के गले से डेढ तौला सोने की चैन छिनकर भाग गए। अचानक हुए इस घटनाक्रम से शकुंतला घबरा गई। वही उसकी बेटी अमिता जैन ने चिल्लाते हुए आवाज लगाई।
जिस पर दो युवा बाइक पर जा रहे थे। उन्होंने अचानक हुए घटनाक्रम में स्कूटी सवार का पीछा किया। करीब दो किमी. तक पीछा करने पर स्कूटी सवार पीछे बैठे लडके को खिंचने के चक्कर में उसका स्कूल बैंग छिन लिया। स्कूटी सवार भागने में सफल रहे। युवा बाइक सवार पुन: प्रतापनगर सर्किल पहुंचे।
जहां महिला के चिल्लाने के कारण मौके पर लोगों की भीड एकत्रित हो गई थी। वही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंचकर महिला की बेटी से पूरा घटनाक्रम पूछा। कोतवाली पुलिस ने बैग और सीसीटीवी के फुटेज के आधार जांच शुरू कर दी।