डूंगरपुर। आगामी विधानसभा आम चुनाव-2023 के कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही सम्पूर्ण जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो जाएगी तथा निर्वाचन प्रक्रिया समाप्ति तक प्रभावी रहेगी। आदर्श आचार संहिता प्रभावी होते ही 24 घंटे, 48 घंटे एवं 72 घंटे में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही पूर्ण की जाकर उनकी सूचना निर्धारित प्रारूप में निर्वाचन विभाग को उपलब्ध कराई जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने सोमवार को ईडीपी सभागार में बैठक लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होने से पूर्व सामान्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक के दौरान ये बात कही।
समस्त जिले के ग्रामीण क्षेत्र के लिए, आयुक्त नगरपरिषद, डूंगरपुर तथा अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका सागवाड़ा शहरी क्षेत्र में होर्डिंग, दीवार लेखन, पोस्टर्स, फ्लेक्स, फ्लैग्स और अन्य सामग्री हटवाना सुनिश्चित करेंगे। हटाई गई सामग्री की सूचना संकलित कर प्रपत्र में भरकर जरिए संबंधित रिटर्निंग अधिकारी जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे। इस आदेश की पालना के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डूंगरपुर, नगरीय क्षेत्र के लिए आयुक्त नगरपरिषद, डूंगरपुर तथा नगरपालिका सागवाड़ा के लिए अधिशाषी अधिकारी, सागवाड़ा प्रभारी अधिकारी होंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर ने इस संबंध में केंद्रीय निर्वाचन आयोग की ओर से जारी किए गए दिशा- निर्देशों की जानकारी देते हुए सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां रखने के निर्देश दिए।
इससे पहले जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी 19 प्रकोष्ठ के प्रभारियों की बैठक लेकर चुनावी तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में आवंटित प्रकोष्ठ में कार्यों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा के साथ शेष कार्यों को निर्धारित समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने एक-एक कर सभी प्रकोष्ठ प्रभारियों से सेल के गठन, ऑब्जर्वर, माइक्रो ऑब्जर्वर की संख्या, पोलिंग पार्टियों के प्रशिक्षण, सेक्टर ऑफिसर, कानून व्यवस्था, वेबकास्टिंग, इंटरनेट सुविधा आदि पर विस्तृत चर्चा कर शेष रहे कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।