Sagwara News: सागवाड़ा थाना पुलिस ने लाखों की ज्वेलरी चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। शनिवार को पुलिस ने भीलवाड़ा निवासी एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया, जो अक्टूबर 2024 में सागवाड़ा नगर की एक ज्वेलरी दुकान में हुई चोरी में शामिल था।
थानाधिकारी मदनलाल खटीक ने बताया कि सागवाड़ा निवासी ज्वेलर्स सुमित पंचाल ने 6 अक्टूबर 2024 को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसमें 5 अक्टूबर की रात को उसकी दुकान से करीब 1.5 किलो चांदी के गहने चोरी होने की जानकारी दी गई थी।
पुलिस ने गंभीरता से जांच करते हुए 10 जुलाई 2025 को चित्तौड़गढ़ निवासी सुनील कंजर और राकेश कंजर को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उन्होंने बताया कि उनके साथ परमेश कंजर भी वारदात में शामिल था।
तब से पुलिस परमेश की तलाश में जुटी थी और अब उसे भीलवाड़ा से गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और उम्मीद है कि चोरी का और भी सामान बरामद हो सकता है।
Video https://www.facebook.com/share/r/16yXEBNP9S/