डूंगरपुर। महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू की 14 फरवरी को श्री बेणेश्वर धाम में प्रस्तावित यात्रा के संबंध में डूंगरपुर जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह, बांसवाड़ा जिला कलक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव एवं प्रतापगढ़ जिला कलक्टर श्रीमती अंजली राजोरिया की अध्यक्षता में शुक्रवार को श्री बेणेश्वर धाम में बैठक आयोजित की गई।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर कुलराज मीणा, जिला परिषद सीईओ गितेश श्री मालवीय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन चारण, पूर्व विधायक आसपुर गोपीचंद मीणा सहित तीनों जिलों के अन्य अधिकारी, मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष, सदस्य और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
बैठक में जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने महामहिम राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सभी उपस्थित विभागीय अधिकारियों से जानकारी लेते हुए विभागवार अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति के प्रस्तावित यात्रा के मद्देनजर हैलीपेड, वीवीआईपी, सुरक्षा, बैठक, पाण्डाल, सभा स्थल, राजीविका सम्मेलन, पार्किंग, भोजन, अल्पाहार सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दूओं पर समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला कलक्टर सिंह ने कार्यक्रम की रूप रेखा, मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम, प्रदर्शनी सहित अन्य बिन्दूओं पर चर्चा करते हुए अधिकारियों से जानकारी ली आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
महामहिम राष्ट्रपति राजीविका के सखी सम्मेलन में करेंगी शिरकत
जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने राजीविका के अधिकारियों से डूंगरपुर, उदयपुर और बांसवाड़ा से सम्मेलन में हिस्सा लेने वाली लखपति दीदी की संख्या, राजीविका के उत्पादों की प्रदर्शनी में स्टॉल की संख्या आदि के बारे में जानकारी ली। यात्रा के दौरान महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू लखपति दीदी को संबोधित भी करेंगी। इसके लिए सभा स्थल और प्रदर्शनी लगाने की तैयारियों के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने श्री बेणेश्वर धाम पर आयोजित होने वाले मेले की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की।
सभा स्थल, हेलिपैड और हरि मंदिर परिसर का जायजा लिया
बैठक के पश्चात जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने महामहिम राष्ट्रपति की प्रस्तावित यात्रा को मद्देनजर रखते हुए हैलीपेड, हरि मंदिर और सभा स्थल का भी जायजा लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने व्यवस्थाओं को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए।