डूंगरपुर। आदिवासी विकास परिषद द्वारा नवनिर्वाचित सांसदों का स्वागत समारोह शहर के रामनगर में स्थित आदिवासी छात्रावास में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत, बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत, अध्यक्षता पूर्व सांसद कनकमल कटारा, विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा मंचासीन रहें। अतिथियों का स्वागत उद्बोधन परिषद के जिलाध्यक्ष रूपलाल डामोर ने दिया।
कार्यक्रम में सुंदरलाल परमार ने आदिवासी विकास परिषद के स्थापना से लगाकर के आज तक की विभिन्न गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम में लोकसभा क्षेत्र बांसवाड़ा-डूंगरपुर के सांसद राजकुमार रोत ने आदिवासी विकास परिषद के विकास हेतु 30 लाख रुपए के आर्थिक सहयोग की घोषणा की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चुन्नीलाल गरासिया ने कहा कि युवा पीढ़ी कहीं-कहीं पथराव जैसी घटनाएं कर रहा है जिससे समाज के युवाओं का भविष्य गलत दिशा में जा रहा है इस पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है। उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत ने अपने लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बजट राशि को समाज के हित में उपयोग के लिए देने का भरोसा दिलाया। साथ ही अपने प्रशासनिक सेवाओं के अनुभव के आधार पर कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को प्रशासनिक सेवाओं में आप किस तरह से तैयारी करें और अपने भविष्य को कैसे सुधारे, इस हेतु प्रेरणा दी।
पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी समाज शुरू से भक्ति भाव के साथ जुड़ा हुआ है और भक्ति और शिक्षा दोनों को साथ लेकर के इस समाज का उत्थान किया जा सकता है।
पूर्व सांसद कनकमल कटारा ने युवाओं के रोजगार को लेकर स्थानीय स्तर पर फैक्ट्री और नए उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए कहा ताकि यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सके। साथ ही शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आरक्षण के साथ-साथ ही आप अपनी प्रतिभाओं को दिखाएं जिससे समाज का भला हो सकता है।
कार्यक्रम में आसपुर विधायक उमेश डामोर, पूर्व राज्यमंत्री सुशील कटारा, नगर परिषद सभापति अमृतलाल कलासुआ, कॉलेज प्राचार्य गणेश निनामा, विधायक प्रत्याशी बंशीलाल कटारा, परिषद के संरक्षक डॉ. जेके रोत, नाथूलाल परमार, खातूराम बागड़िया, किशोर कुमार कटारा, योगेश रोत, डॉक्टर केएल पलात, पुष्पा पलांत, देवचंद खराड़ी, उपाध्यक्ष देवीलाल रोत, कोषाध्यक्ष ललित बरंडा, दशरथ कोटेड सहित सैकड़ों आदिवासी परिषद के साथी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयुक्त रूप से संचालन अर्जुनलाल पारगी एवं सूरजमल मनात ने किया व आभार देवीलाल रोत ने व्यक्त किया। उक्त जानकारी प्रचार मंत्री शेखऱ डूँगरपुर ने दी।