वन विभाग की टीम मौके पर 6 घण्टे देरी से पहुंची
ओबरी। आंतरी वनक्षेत्र के तहत उपला घरा नोकना गांव में शनिवार को करीब 12 बजे पैंथर ने तीन लोगों पर हमला कर घायल कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर वरदा थानाधिकारी लालसिंह निनामा मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। घायलों को सागवाड़ा अस्पताल के लिए रैफर किया। इधर, सूचना मिलने पर मौके आंतरी, पुनाली, मांडव, डेचा, सागवाड़ा वन विभाग के अधिकारियों सहित वनकर्मी मौके पर पहुंचे।
जानकारी अनुसार उपला घरा नोकना में घरों के बाहर बंधे गाय और बकरियों पर पैंथर ने हमला कर दिया। पशुओ की चिल्लाने की आवाज सूनकर जयनारायण पुत्र वेलजी रोत, गणपत पुत्र नगा रोत और हीरा पुत्र वालजी रोत ने पैंथर से पशुओ को बचाने की कोशिश की। जिस पर पैंथर ने तीनों पर हमला कर घायल कर दिया। घायलों की आवाज सूनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जिसके बाद पैंथर पास ही के एक एनिकट में झाडियों में छूप कर बैठ गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे वरदा थानाधिकारी लालसिंह निनामा ने घायलों को सागवाड़ा अस्पताल में लिए रेफर किया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि पास के ही जंगल से एक साथ दो पैंथर गांव में आए तथा घरों के बाहर बंधे हुए गाय ओर बकरी का शिकार किया है। जिसमें एक पैंथर पास ही स्थित महादेव मंदिर की तरफ झांडियों में चला गया था। दूसरे पैंथर के पैर में चोट होने की वजह चल नहीं पा था जिससे वह पास में बने एक एनिकट के झांडियों में जाकर बैठ गया।
मौके पर जमा भीड़ ने पैंथर पर बरसाए लठ्ठ, मौके पर हुई मौत
मौके पर जमा हुई भीड़ एवं वहां मौजूद कुत्तों के भौकने से पैंथर उग्र हो कर वहां मौजूद भीड़ पर हमला कर दिया। जिससे घबराए ग्रामीणों ने उस पैंथर पर लठ्ठ बरसा दिए। जिससें पैंथर ने मौके पर ही अपना दम तोड़ दिया। इधर, उदयपुर से पैंथर को ट्रेकुलाइजर करने वाली टीम को बुलाया गया। परन्तु टीम के आने से पहले ही पैंथर ने अपना दम तोड़ दिया।