डूंगरपुर। 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर गुरुवार को जयपुर में राज्य स्तरीय समारोह में जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में सुबह 10.30 बजे होने वाले राज्य स्तरीय समारोह के मुख्य अतिथि माननीय राज्यपाल श्री कलराज मिश्र और विशिष्ट अतिथि राज्य निर्वाचन आयुक्त और मुख्य सचिव राजस्थान होंगे। वर्तमान में डूंगरपुर जिला कलक्टर श्री अंकित कुमार सिंह को करौली जिला कलक्टर रहते हुए भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित मापदण्डों के विभिन्न मानकों के आधार पर निर्वाचन संबंधित समस्त कार्य पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ संपन्न करवाए जाने के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।
विशेष रूप से चुनाव प्रबंधन, कानून व्यवस्था और वोटर टर्नआउट के लिए सम्मानित किया जाएगा।
ये वीडियो भी देखे
डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।
जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!