Dungarpur News Today : राजस्थान सरकार की ओर से जयपुर में राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सीएम भजनलाल शर्मा ने करीब 20 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। वहीं, डूंगरपुर जिले में भी ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ।
शहर के विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में 440 युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्रों का वितरण किया गया। नियुक्ति पत्र हाथ में आते ही युवाओं के चेहरे पर खुशी छा गई।
यह खबर भी पढ़ें:- ड्राइवर को नींद की झपकी आने से पलटी ईको कार, हादसे में 1 की मौत, 2 की हालत गंभीर
शहर के विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री सुशील कटारा रहे। वहीं, कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, नगरपरिषद सभापति अमृत कलासुआ सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि और सरकारी सेवाओं में चयनित युवा मौजूद रहे। कार्यक्रम में अतिथियों ने अलग-अलग विभागों में सरकारी नौकरी में चयन होने वाले 440 युवाओं को नियुक्ति पत्रों का वितरण किया गया।
यह खबर भी पढ़ें:- रामसागड़ा पुलिस की कार्रवाई, नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार
सुशील कटारा ने कहा की प्रत्येक युवा का सरकारी सेवा में जाने का सपना होता है और इस सपने को पूरा करने वाले युवाओं को उन्होंने बधाई दी। उन्होंने कहा की जिन युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र मिले है। आज से उनके जीवन में नई शुरुआत हुई है। नौकरी के माध्यम से आपको सरकार के साथ मिलकर आपको जनता की सेवा करनी है। अतिथियों ने सरकारी नौकरी पाने वाले युवाओं से अपने दायित्वों व कर्तव्यों का निर्वहन करने का भी आह्वान किया।
यह खबर भी पढ़ें:-
साबला में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, 1 महीने से फरार था आरोपी
डूंगरपुर में गला घोंटकर पत्नी की हत्या करके पति फरार, 3 साल पहले किया था नाता विवाह
Dungarpur News : पेड़ के नीचे 3 दिन का मिला नवजात, पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती