डूंगरपुर/दोवड़ा थाना क्षेत्र के वसी पाल में एक प्रेमी द्वारा प्रेमिका के घर विस्फोटक सामग्री से विस्फोट कर नुकसान पहुंचाने के मामले में गुरुवार को 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले 3 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके है।
थानाधिकारी तेज सिंह ने बताया कि पाल वसी निवासी एक व्यक्ति ने 12 अक्टूबर को रिपोर्ट देकर बताया की उसकी मां की पहचान माथुगामड़ा निवासी अमरा पुत्र जीवा कटारा से थी, जिसके कारण वह उसके घर आता और मां से मिलता था। लेकिन उसकी मां द्वारा बोलचाल बन्द करने से अमरा बम से उड़ाने की धमकी देता था। इसी बात को लेकर अमरा ने 11 अक्टूबर की रात 11 बजे को मेरे घर के मुख्य दरवाजे पर विस्फोट कर दिया। जिससे दरवाजा टूट गया और टीन शेड में छेद हो गए। जिस पर मामला दर्ज किया गया।
मामले में एक टीम का गठन किया गया और बांसवाड़ा की एफएसएल टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए गए। 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर 107 जिलेटिन की छडे और विस्फोटक सामग्री जब्त की गई थी। वही इसी कड़ी में रणजीत सिंह से 31 जिलेटिन छडे बरामद की। रणजीत से सख्ती से पूछताछ में शंकर द्वारा विस्फोटक खरीदना बताया। उसकी निशानदेही पर आसपुर के धनेला में छापामारी कर 604 जिलेटिन की छडे बरामद कर आरोपी धनेला आसपुर निवासी शंकर पुत्र कचरू मीणा को गिरफ्तार कर लिया।
इससे पहले माथुगामडा पाल फला टापरा निवासी अमृतलाल उर्फ अमरा पुत्र जीवा कटारा, घोडी आमली पुलिस थाना दोवडा निवासी नाथु पुत्र गांगाजी अहारी और निचला गुडा थाना सेमारी जिला सलुम्बर निवासी राजेन्द्र सिह पुत्र बहादुर सिंह शक्तावत को गिरफ्तार किया जा चुका है ।