डूंगरपुर/शहर के माणक चौक में रहने वाली एक नर्सिंग छात्रा ने तेजाब पी लिया। तबीयत खराब होने पर बड़ी बहन उसे डूंगरपुर अस्पताल लेकर आई, जिसे आईसीयू में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है। दौसा जिले की रहने वाली निकिता पुत्री रूपलाल बैरवा अभी डूंगरपुर शहर के माणक चौक में किराए के कमरे में रहती है।
उसके साथ उसकी बड़ी बहन भी रहती है। निकिता डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज में बीएससी नर्सिंग सैकंड ईयर की स्टूडेंट है। मंगलवार सुबह उठने के बाद निकिता ने तेजाब पी लिया। इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और उल्टियां होने लगी।
ये देखकर उसकी बड़ी बहन उसे तुरंत ही डूंगरपुर अस्पताल लेकर आई। जहां निकिता की जांच के बाद उसे आईसीयू में भर्ती कर दिया। डॉक्टरों ने एसिड को उल्टी करवाकर बाहर निकालने के प्रयास शुरू कर दिए।
वहीं उसकी दवाइयां भी शुरू कर दी। छात्रा के पिता दौसा में ही पेंटिंग का काम करते हैं। निकिता पढ़ाई में होशियार है, लेकिन उसने तेजाब किस वजह से पिया इसका पता नहीं चल सका है।