Banswara : बांसवाड़ा शहर के नजदीक निचला घंटाला गांव में नदी के किनारे एक युवक का शव पड़ा मिला। साथ ही पास में उसकी बाइक भी थी। शव गांव के ही अजय पुत्र हकरू चरपोटा का था।
अजय के परिजनों ने बताया- अजय मंगलवार शाम को 7 बजे घर से निकला था, वो रात को 10 बजे तक बांसवाड़ा शहर में अपने जीजा के साथ था। उसका जीजा रात को पिकअप लेकर बांसवाड़ा से निचला घंटाला आ गए थे।
अजय घर नहीं आया था। वो कहा गया वो पता नहीं आज सुबह पता चला कि उसकी लाश और बाइक मिली है।
इस मामले में कोतवाली एसआई गंगाराम ने बताया- ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस जाब्ता लेकर मौके पर गए थे। जहां शव की शिनाख्त के बाद परिजनों को बुलाया गया। उनके आने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी लेकर आए और बाद में शव परिजनों को सौंप दिया।
परिजनों ने किसी पर कोई आशंका जताई नहीं लेकिन निष्पक्ष जांच की मांग की है।
गंगाराम ने बताया- प्रथम दृष्टया मौत तो बाइक से गिरने से होना सामने आ रहा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद इसकी विस्तार से जांच करेंगे। गांव में लाश मिलने की सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए थे।