डूंगरपुर/सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत माथुगामड़ा मेन रोड पर बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। सवारियों से भरा एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें सवार बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
सदर थाने के एएसआई अरविंद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की पहचान माथुगामड़ा पाल निवासी लक्ष्मण कटारा के रूप में हुई है। उनके पुत्र नानुराम कटारा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट के अनुसार लक्ष्मण कटारा डूंगरपुर से अपने गांव लौट रहे थे, तभी माथुगामड़ा रोड पर ऑटो अचानक बेकाबू होकर पलट गया।
घटना में लक्ष्मण कटारा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य सवारियों को गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया और परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमॉर्टम करवा शव सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।